क्रिसमश पर सर्द्धालुओ की उमड़ी भीड़।
क्रिसमस के मौके पर तीनों चर्च में प्रभु यीशु का जन्म उत्सव पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नए वस्त्र पहनकर पहुंची महिला और पुरुष और बच्चे चर्च के बाहर कैंडल जलाकर प्रभु को किया याद । चर्च में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना जाना जारी था उनकी याद में कैंडल जलाए क्रिसमस पर संत एंथोनी चर्च में सुबह में हिंदी और अंग्रेजी में समारोही प्रार्थना आयोजित की गई फादर अमतुस कुजूर ने प्रभु के जन्म और उनके संदेश को सुनाया और उसे अपने जीवन में उतारने की अपील की काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी सभी प्रभु के दर्शन को काफी उत्सुक दिख रहे थे। प्रभु पवित्र चरणों में मसीही को दर्शन दे रहे थे क्रिसमस को लेकर संत मैरी चर्च संत एंथोनी चर्च और गांधीनगर स्थित एजी चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सभी चर्च में सुबह में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई क्रिसमस कैरोल के साथ इसाई समुदाय के लोग ने प्रभु के जन्म का आनंद उत्सव मनाया और पूरे विश्व के लिए शांति की प्रार्थना की संत एंथोनी चर्च के फादर अमानुष कुजूर ने प्रभु का संदेश सुनाया और कहा कि प्रभु का जन्म दुनिया को प्रेम शांति और आनंद का संदेश देता है क्रिसमस ने दुनिया को नया मार्ग दिया है प्रभु का जन्म जन जन कल्याण के लिए ही हुआ है। उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करें प्रभु के जन्म के खुशी में यहां भी लोग ने कैंडल जलाकर प्रभु को याद किया और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
1,046 total views, 3 views today