मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित आनंद मेले के समापन में उमड़ी हज़ारों की भीड़
धनबाद।मारवाड़ी महिला समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेले का समापन किया गया।इस दो दिवसीय मेले में धनबाद वासी की काफी भीड़ उमड़ी।लगभग 5000 लोगों ने इस मेले का भरपूर आनंद लिया।कलकत्ता,राँची,बनारस,दिल्ली,भागलपुर,आसनसोलआदि जगहों से कुल 70 स्टॉल्स लगाए गए थे।जिसमें लोगों ने खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य जरूरत की चीजों का भरपूर लाभ लिया।मेले में अधिकतर हस्त निर्मित वस्तुओं की बिक्री की गई।कई स्टॉल्स को काफी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।तो कई को निराश होना पड़ा।
कुछ स्टॉल्स की बिक्री उम्मीद से ज़्यादा हुई।तो कुछ का असंतोषजनक प्रतिक्रिया मिली।बहरहाल जो भी हो,धनबाद के लोगों ने आनंद मेले बहुत ही एन्जॉय किया।मीडिया से बात करते हुए कई स्टॉल्स संचालक ने अपनी प्रतिक्रिया दी।सागर क्रिएशन जमशेदपुर का जो स्टॉल लगाया गया था।इसके विषय में स्नेह खेतान और बरखा लोहारिवाल ने बताया कि धनबाद के लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस रहा।लोगों ने खरीदारी भी बहुत की।इस स्टॉल में रक्षाबन्धन से जुड़ी चीजें लगाई गई थी।जिसकी बिक्री उम्मीद से ज़्यादा ही हुई।
वहीं रिद्धि सिद्धि क्रिएशन कोलकाता स्टॉल के संचालक संजय केडिया ने बताया कि उन्होंने कुर्ती कपड़े का स्टॉल लगाया था।पर,धनबाद से रिस्पांस बहुत ही खराब रहा।आशा बुटीक दुर्गापुर,श्री क्रिएशन कलकत्ता ने भी कहा कि धनबाद में रिस्पांस अच्छा ही रहा।एक तरफ देखा जाए तो कई की बिक्री 50 हज़ार तक हुई।तो कई को काफी असंतोष रहना पड़ा।
इस मेले के समापन में कई प्रतियोगिता भी की गई थी।जैसे ड्राइंग कलर कम्पटीशन,ट्रीजर आइलैंड आदि जिसका लाभ बच्चों ने खूब लिया।पेटिंग में याचना हिरिवाल प्रथम और दर्शना टाटिया द्वितीय,फलक अग्रवाल तृतीय आयी।जज के रूप में राज रिटोलिया व सुमन बगड़िया उपस्तिथ थी।
मेले में दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम के द्वारा भी एक स्टॉल लगाया गया था।जिसमें दिव्यांग बच्चों अभिषेख,नवनीत,सागर,ज्योती, सिजल,खुशबू, तृष्णा द्वारा हस्तनिर्मित राखी और गिफ्ट आइटम्स आदि को स्टॉल में लगाया गया था।स्टॉल्स में बिक्री बहुत ही बढ़िया रही।समापन के आखरी दिन डीआरएम की पत्नी अनिता देवी ने भी पहला कदम स्टॉल्स का भ्रमण किया।उन्होंने अनिता अग्रवाल के कार्य की सराहना की।साथ ही दिव्यांग बच्चों के इस प्रतिभा की भी प्रशंसा की।पहला कदम से बबीना चावड़ा, श्रुति,नामित परमार,सीमा चौहान आदि स्टॉल पर उपस्तिथ थी।
महिला समिति द्वारा भी दो स्टॉल्स लगाए गए थे।एकल विद्यालय और ट्रेज़र आइलैंड का स्टॉल।इस स्टॉल्स से होने वाली आमदनी को महिला समिति सामाजिक कार्यो में इस्तेमाल करेगी।बच्चों से लेकर बड़ो ने इस मेले का भरपूर आनंद लिया।इस खास मौके पर अनिता मिश्र,किरण गोयनका,कल्पना पटोरिया व अन्य उपस्तिथ थी।
– छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,800 total views, 2 views today