एक दिन के लिए बनि नगर आयुक्त sslnt की छात्रा।
एक दिन की नगर आयुक्त(मानद)…सुश्री…निकिता शर्मा आज अपनी तूफानी दौरे में पुराना बाज़ार पधारीं…पानी टंकी पुराना बाज़ार मेन रोड होते हुए रत्नजी रोड गई…जहाँ ज़िला चैम्बर अध्यक्ष राजेश गुप्ता… पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान…पुराना बाज़ार चैम्बर सचिव अजय नारायण लाल…कोषाध्यछ सुशील अग्रावल… ज्ञानदेव अग्रावल ने सुश्री…निकिता शर्मा का स्वगत किया…एक दिन की नगर आयुक्त सुश्री निकिता शर्मा ने लोगों से पॉलीथिन ना इस्तेमाल करने का
आग्रह किया और शहर की साफ सफाई में आम लोगों से चैम्बर ऑफ कॉमर्स से सहयोग करने का आग्रह किया…पुराना बाज़ार चैम्बर अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि नगर निगम द्वारा एक दिन का (मानद) नगर आयुक्त बनाने का अनूठा कदम काबिल-ए-तारीफ है…इस कदम से आम लोगों का सीधा जुड़ाव…शहर की साफ सफाई में अपनी भागीदारी से होगा….जो निगम का सरहनीय कदम है…पुराना बाज़ार चैम्बर …नो प्लास्टिक…नो पॉलीथिन अभियान में निगम के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करेगा…और शहर की साफ सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
2,101 total views, 3 views today