पहला कदम मैं माँ सरस्वती का विसर्जन ऐसा हुआ कि लोग दंग रह गए।
आज दिनांक 24.01.2018 बुधवार के दिन धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में माँ सरस्वती विसर्जन का आयोजन श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हुआ।सभी बच्चों तथा शिक्षकों ने श्रद्धा पूर्वक माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए विसर्जन किया। पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की हमेशा से ही यह कोशिश रही है कि सामान्य बच्चों की भाॅति दिव्यांग बच्चे भी भारतीय संस्कृति से भली भांति परिचित हों।यहां सभी धर्मों के त्यौहारों को आयोजित किया जाता है। विसर्जन में पहला कदम के सभी बच्चों,शिक्षकों तथा अमित मित्तल जी ने भाग लिया। श्री सोमनाथ प्रुथी जी ,श्री विजय कुमार झा जी,डाॅ.रवि आनंद तथा श्री अमित मित्तल जी ने पूजा अर्चना की। श्री सोमनाथ प्रुथी जी तथा श्री विजय कुमार झा जी का पहला कदम को सदैव सहयोग प्राप्त हुआ है। हेल्पफुल ग्रुप ने भी कदम कदम पर पहला कदम के दिव्यांग बच्चों की सहायता की।पहला कदम की ओर से आप सबको कोटि कोटि धन्यवाद। डाॅ.रवि आनंद जी द्वारा प्रति माह पहला कदम स्कूल में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर लगाया जाएगा। जिसमें दिव्यांग बच्चों को मुफ्त चिकित्सा तथा मुफ्त दवाईयाॅ प्रदान की जाएगी। डाॅ.रवि जी को पहला कदम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद। आज बच्चों के साथ लगभग 20 शिक्षकों ने माॅ सरस्वती के विसर्जन में भाग लिया ।पहला कदम में सभी धर्मों की परंपरा का आदर किया जाता है ।तथा बच्चों में शिक्षा के साथ साथ धार्मिक संस्कार भी दिये जाते है। ताकि दिव्यांग बच्चों का भी सर्वांगीण विकास हो सके ।
नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट
www.nationaltodaylive.com
953 total views, 2 views today