*इन्सानियत को ज़िन्दा रखा अशोक पॉल और सोहराब खान ने।

मौत के कारण का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर चलेगा
पर हमने मिठू मंडल का अन्तिम-संस्कार करके इन्सानियत
धर्म निभाया…5दिन से मिठू की डेथ बॉडी लावारिश हालत
में PMCH पड़ी थी…वार्ड no 20 के पार्षद बड़े भाई श्री अशोक पॉल के अगुवाई में…SDO श्रीअनन्य मित्तल जी…BDO श्री जितेंद्र यादव जी और सरायढेला थाना प्रभारी कर आग्रह पर पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ मिठू मंडल
का अन्तिम-संस्कार तेलीपाड़ा मुक्तिधाम में किया गया……..
इन्सानियत धर्म के निर्वाह में मेरे साथ बड़े भाई पार्षद महोदय
श्री अशोक पॉल एवं उनके सहयोगी…हाजी इमरान..अफ़रोज़ की बेहद सरहनीय और महत्वपूर्ण भूमिका थी…पूर्वी-टुंडी की
रहने वाली मिठू मंडल को PMCH में इलाज़ के लिए लाने
वाले छोटे भाई अंकित और रोहित भी अन्तिम-संस्कार में
शामिल हुए…इन दोनो के कोशिश और इन्सानियत के ज़ज़्बे
को सलाम करता हूँ….और इन्सानियत धर्म मे हर एक के
सहयोग के लिए दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,569 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *