1 किलो आलू में खाते हैं 65 बच्चे।
गारू(लातेहार) : गारू प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामसेली में दो महीने से अंडा व हरी सब्जी विद्यार्थियों को नसीब नहीं हो रही है. विद्यालय के विद्यार्थी अरुण सिंह, अमित मुंडा, नेमा मुंडा, केश्वर मुंडा, मंजीत मुंडा, मुनिया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, गीता कुमारी आदि ने बताया कि भोजन में कभी भी हरी सब्जी नहीं मिलती है.
अल्प मध्यांतर में भी आज तक हमलोगों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. दो महीने से अंडा भी नहीं दिया जा रहा है. माता समिति सह रसोइया भोगनी देवी, सोहरिया देवी, कुंती देवी ने बताया कि हमलोग क्या कर सकते हैं, जो मिलता है, वही बना कर बच्चों को देते हैं.
माता समिति सह रसोइया ने प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह पर आरोप लगाया कि अंडा और फल छोड़िये कभी हरी सब्जी भी नहीं दी जाती है. मध्याह्न भोजन में केवल भात दाल और कभी – कभार सब्जी के नाम पर आलू छात्रों को दिया जाता है. जबकि विद्यालय में बच्चों की नामांकित संख्या 123 है. मंगलवार को 65 बच्चे विद्यालय आये, जिसमें केवल एक किलो आलू दिया गया. आधा किलो तेल देकर कहा जाता है कि एक सप्ताह तक चलाना है.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
668 total views, 1 views today