जमशेदपुर के ब्लैड मैन को मिल चुका हैं सम्मान,सच जान हो जायेंगे हैरान।

जमशेदपुर के ब्लेड मैन की खासियत जान हो जायेंगे हैरान।

खुले में ब्लेड फेंकना खतरनाक हो सकता है. अक्सर किसी का पैर कट जाना या पशुओं के गले में अटक जाने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. दरअसल यह किसी के लापरवाही का नतीजा है. ब्लेड का यूज करने के बाद इस बात का ध्यान कोई नहीं रखता कि इसे खुले में फेंकना खतरनाक है. इसी वजह से कई हादसे हो जाते हैं.
गली, चौक-चौराहों व सड़कों पर गिरे हुए ब्लेड पर नजर तो सभी की जाती है पर हम उसे वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं. पर, हमारे ही शहर का एक शख्स ऐसा भी है जो तुरंत उस ब्लेड को उठाकर अपने पास रख लेता है. टिनप्लेट ऑफ इंडिया के सिक्यूरिटी ऑफिसर अखिलेश चौधरी ‘खुले में न फेंके ब्लेड’ नामक अभियान चला रहे हैं. घर-घर, सैलून-सैलून घुमकर लोगों को खुले में ब्लेड न फेंकने के लिए जागरुक करने के लिए इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. कई लोग उनके इस महत्वपूर्ण काम के कारण ही उन्हें ‘ब्लेड मैन’ भी कहते हैं.सही हम समाज के लोग जरा भी सावधानी नही बरतते हैं।समाज के इनका कार्य बहुत ही सराहनीय हैं।

693 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *