जनता ने चुना है इसीलिए चुनाव में उतरा हूँ। संजय सिंह क्लिक करें और जाने आप भी।

वार्ड नंबर 9 के संजय सिंह अपने जन-समूह के साथ मतदाताओं से वोट मांगते हुए।

कोडरमा:डोमचांच में पहली बार हो रहे दलगत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पुरजोर ताकत झोंकने का प्रयास किया जा रहा है ।इसमें वार्ड पार्षद के लिए भी उम्मीदवारों अपनी किस्मत को आजमाने के लिए इस चुनावी दंगल के मैदान में उतरे हुए है ।
वार्ड नंबर 9 के उम्मीदवार के रूप में संजय सिंह को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। क्योकि इस वार्ड के जनता द्वारा ही संजय सिंह को चुनाव लड़ने के लिए खड़ा किया गया है ।
संजय सिंह बताते है की मेरा सौभाग्य है की वार्ड नंबर 9 की जनता का इतना स्नेह-प्यार और भरोसा मेरे प्रति है तो मैं भी सभी के कृपा से मेरी जीत सुनिश्चित हुई तो इस वार्ड के सभी तरीके से मुलभुत सुविधाओं एवम् जरूरतमंद को उसका सही लाभ दिलाएँगे । जबकि विगत वर्षों में देखा गया है की सबसे बड़ी समस्या है ।गंदगी एवम् नालियों से बहती हुई गन्दा पानी जिसको लेकर आज तक किसी का भी ध्यान नहीं गया है।हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी की इस समस्या से सभी को निजाद दिलाना और हर तरह के तकलीफो से भी ।

 

कोडरमा से राम कुमार की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

511 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *