आईपीएल में सट्टेबाजी खेलना पड़ा महंगा क्लिक करे और जाने पूरा मामला।
धनबाद——-IPL में सट्टा लगाने वाले स्टोरी गिरफ्तार एक फरार वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना के आधार पर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के कुछ लोग IPL मैच पर सट्टा लगा रहे हैं गुप्त सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन कर बैंक मोड़ थानाक्षेत्र के डायमंड क्रासिंग के रेलवे क्वार्टर में छापामारी किया गया छापामारी में एक व्यक्ति जिसका नाम मो.सलीम उर्फ गौना गिरफ्तार किया गया दूसरा व्यक्ति सलाउद्दीन जो गोविंदपुर का रहने वाला है वह फरार बताया जाता है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से नगद 11,500 एक मोबाइल कागज पर राशि लिखा हुआ बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाएंगे टीम में प्रवीण कुमार ओपी प्रभारी भूली अवर निरीक्षक सुनील कुमार झा भूली सशस्त्र बल इत्यादि शामिल थे
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
1,603 total views, 1 views today