यह दिव्यांग बच्चों ने किया वह काम जिसे देखकर पूरी दुनिया हो गई हैरान क्लिक करे और आप भी जाने।
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल ‘पहला कदम ‘ के दिव्यांगो ने ISM धनबाद में आयोजित स्टेट लेवल की आॅलंपिक खेल प्रतियोगिता में शानदार सफलता का परचम लहराया।इस प्रतियोगिता में पहला कदम ने कुल 19 पदक जीते।जिनमें 8 गोल्ड मेडल,8सिल्वर मेडल तथा 3 ब्रांस मेडल सम्मिलित है।
कौशल अग्रवाल-साॅफ्ट बाॅल थ्रो -1गोल्ड श्रेया शर्मा-50 मी.दौड़-1गोल्ड ,बैडमिंटन-1सिल्वर ,फुटबॉल-1ब्रांस ,अभिषेक गिरी-फुटबॉल 1गोल्ड,50 मी.दौड़-1गोल्ड ,कृष्णा कुमार 50 मी. दौड़ 1 सिल्वर,फुटबाल 1 सिल्वर,निरंजन साव -50मी.दौड़ 1सिल्वर, अंसरी बानो -बैडमिंटन-1गोल्ड,50 मी .दौड़ 1सिल्वर,फुटबाल 1 सिल्वर,50मी.दौड़ 1ब्रांस ,प्रेम तुरी-(OH)50मी. दौड़ 1 गोल्ड,भोला -रनिंग 1सिल्वर,फुटबॉल 1सिल्वर,ज्योति कुमारी- 50 मी.1 सिल्वर, फुटबॉल 1ब्रांस,मनीष कुमार-1गोल्ड दौड़,फुटबाल में 1सिल्वर पदक जीते।अब ये बच्चों को स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है। तथा स्टेट लेवल की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंने के लिए क्वालिफाइड किया गया। इस प्रकार यदि इन बच्चों को प्रोत्साहन प्राप्त हो तो ये दिव्यांग बच्चे अपनी स्कूल तथा पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रौशन करेंगे।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी के इस प्रयास की सभी ने प्रशंशा की। इस मौके पर पहला कदम के शिक्षक अनवारुल हक,नमिता परमार,बबीना चावरा,प्रिया शर्मा तथा रंजना कुमारी का सक्रीय योगदान रहा ।स्पेशल आॅलंपिक की ओर से इन सभी शिक्षकगण को सर्टीफिकेट वितरित किये गए।तथा वहां उपस्थित सभी ने इनके कार्य को सराहा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
941 total views, 4 views today