वासेपुर में हुआ नेक काम क्लिक करें और जानें।
वार्ड संख्या-14 क्षेत्र अंतर्गत निगम की उपेक्षाओं का शिकार वासेपुर के गुलजारबाग में रमजान के इस पाक महीने में जनता की परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी मुख़्तार भाई द्वारा निर्मित मस्जिद के समीप लगभग 100 फ़ीट नाली का निर्माण कार्य आज दिनांक 19-05-2018 को सम्पन्न हुआ | उदघाटन के मौके पर मुख़्तार भाई ने फीता काटा एवं उपस्थित लोगों ने फूल माला पहना कर उनका ज़ोरदार स्वागत किया | मौके पर उपस्थित
हाजी ज़मीर आरिफ ने आभार व्यक्त करते हुआ कहा की मुख़्तार भाई इंसान के रूप में हमारे लिए भगवान हैं जो हमेशा हमारे सुख दुःख में साथ खड़े रहते हैं | जिस कार्य का दायित्व नगर निगम के ऊपर है उसका निर्वाहन मुख़्तार भाई के सौजन्य से दी गयी सहायता राशि 50000/- रुपये एवं मोहल्ले वासियों के श्रम दान से संभव हुआ जो की अपने आप में एक मिशाल है | समाज के प्रति मुख़्तार भाई की ये उदारता प्रसंसनीय एवं सराहनीय है | इस
कार्य में हाजी ज़मीर आरिफ, सैफ अली खान, फहीम खान, मुमताज़, शाबिर, सेराज, अफ़रोज़, लड्डन आरिफ, अफ़ज़ल, आदि की सराहनीय भूमिका रही | मौके पर हाजी इक़बाल अहमद, फरीद अनवर, अनवर अली, मो एहसान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे |
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,364 total views, 1 views today