अमित गोयल ने कर दिया वो काम जिसे जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद: मंगलवार को ब्लड-डोनर-ग्रुप में मारवाड़ी-युवा-मंच के अध्यक्ष श्री पवन सोनी जी ने सूचित किया की श्री संजय साँवरिया जी की मौसी जो की कर्करोग (कैन्सर) की मरीज़ है, वो धनबाद के “शक्ति नरसिंग होम” में भरती है जिनको अत्यंत B(+ve) ग्रुप के रक्त की आपातकालीन ज़रूरत है ।
सूचना मिलते ब्लड-डोनर-ग्रुप के संचालक श्री आशीष केजरीवाल ने पहल किया और अपने मित्र एवं जयश्री भंडार,बरबड्डा के संचालक श्री अमित गोएल द्वारा आज धनबाद के शक्ति नरसिंग होम में श्री संजय साँवरिया जी के मौसी जी को B(+ve) ग्रुप का एक यूनिट रक्त दान किया ।
मारवाड़ी-युवा-मंच के अध्यक्ष श्री पवन सोनी जी एवं श्री संजय साँवरिया जी ने श्री आशीष केजरीवाल एवं श्री अमित गोएल का हृदयपूर्वक आभार प्रकट किया ।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
938 total views, 4 views today