झारखंड के सांस्कृति के साथ खिलवाड़ होने पर ये नेता ने कर दिया वो काम क्लिक करें और जाने।

राँची:झारखंड के संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे है,झारखंड के फिल्म असोसिएशन के अध्यक्ष अनुपम खेर ओर सेन्सर बोर्ड के खिलाफ प्रदासन AMCM राँची झारखंड ने किया। AMCM के छात्र नेता शुभम सिंह मुंडा के नेतृत्व में की गई विरोध में इन का पोस्टर को जलाया गया इस मे मांग की गई की इस सिनेमा में अश्लीलता ओर बाहर की सभ्यताओं को ना दिखाया जाए नही तो आगे और उग्र आंदोलन की जयगी ओर असम से ले कर मिजोरम तक इसका विरोध किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से भानु भगत जितेंद्र जी सैफ अली अभिषेक बनर्जी आदर्श मल्लिक मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

527 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *