राष्ट्रवादी जन कांग्रेस की राज्यस्तरीय सामाजिक सह् राजनैतिक अधिकार सम्मेलन क्लिक करे और जाने।

राष्ट्रवादी जन कांग्रेस की राज्यस्तरीय सामाजिक सह् राजनैतिक अधिकार सम्मेलन में पार्टी अपना पहला स्थापना दिवस श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में मना रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. शम्भू नाथ सिन्हा सह प्रदेश अध्यक्ष बी. के मिश्रा जी के साथ – साथ सभी बड़े छोटे कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे समर्थक भी पूरे उत्साहित दिख रहे थे। वहीं पर अपने भाषण में बी.के. मिश्रा जी बालू माफियाऔं पर हमला करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किये और कहा नीतीश कुमार अपनी चुनावी घोषणा को याद करिये कब तक आप बिहार वासियों को ठगने का काम किजियेगा बेरोजगारी दिन दोगुनी रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ रही है। नीतीश बाबू कुदक टर इस डाली पर बैठते हैं तो कभी उस डाली पर बैठते है।पूरे बिहार में अपराध और बलात्कार का बोलबाला है नीतीश कुमार जी कभी दिल्ली कभी मुंम्बई कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भू नाथ सिन्हा अड़े हाथों वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरते हुए कहा की याद करें मोदी जी जब कहा था की 100दिन में मँहगाई कम हो जाएगी और विदेश से काला धन लाउँगा और हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपया दूँगा। हर वर्ष दो करोड़ युवाऔं को नौकरी दूँगा बेरजगारी को हम खत्म करके रहुँगा। मोदी जी याद कीजिए अपने वादे और इसी के साथ एक नारा दिया। सिर्फ भागीदारी नहीं, सत्ता में हिस्सेदारी चाहिए।

(जितेन्द्र कुमार) .. .. नेशनल टूडे लाईव पटना।

www.nationaltodaylive.com

1,069 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *