आयकर विभाग ने मनाया क्लिक करें और जानें।
आयकर विभाग का 158 वां स्थापना दिवस समारोह आज दिनांक 24 जुलाई 2018 आयकर दिवस केंद्रीय राजस्व भवन पटना के एनेक्सी स्थित प्रेक्षागृह में श्री केसी घुमरिया माननीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (बिहार एवं झारखंड) पटना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री एस एन प्रधान मुख्य आयुक्त (जीएसटी) उपस्थित थे श्री पी के अग्रवाल अध्यक्ष बिहार चेंबर आप कॉमर्स पटना श्री रामलाल शैतान अध्यक्ष बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन श्री महताब आलम अध्यक्ष IC ए आई पटना और अन्य अतिथि भी उपस्थित थे इस अवसर पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। श्री एस आर मलिक आयकर महानिदेशक कन्वेंशन पटना, श्री एस एन सिंह प्रधान मुख्य आयुक्त (जीएसटी) पटना और अन्य उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए अपने संबोधन में श्री केसी घुमरिया माननीय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ने आयकर विभाग के विगत एक दशक की यात्रा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इन वर्षों में आयकर विभाग की कार्यप्रणाली कर अपवंचन को रोकने के उपाय कर अधिकार को बढ़ाने की दिशा में हुई उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कर संग्रहण और चालू मांग कर संदर्भ में विवाह की उपलब्धियों को रेखांकित किया उन्होंने लिख से हटकर कर संग्रहण को बढ़ाने के लिए कर अपवंचन को रोकने के लिए और आयकर विभाग के विभिन्न धाराओं के तहत प्रावधानों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिन उपायों को अपनाया गया है, उस पर भी अध्यक्ष महोदय ने विशेष रूप से चर्चा की। साथ ही विभाग इस बात पर भी विशेष बल दे रहा है की टीडीएस कटौती कर्ताओं में यह जागरुकता हो कि वह ठीक प्रकार कर की कटौती करें और कर सरकार के खाते में शो समय नियमानुसार जमा करें।
जितेंद्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव
पटना
508 total views, 3 views today