गरीब छात्रों के लिए सुनहरा अवसर क्लिक करें और जानें।
NTL:-पटना – राजधानी मे रह कर पढाई करने वाले गरीब छात्रों के लिए एक शुनाहरा अवसर लेकर आ रहे है। प्राख्यात युवा शिक्षक एवं मोटिवेटर राम विजय कृष्णा के नेतृत्व में राजधानी के जगदेव पथ स्थित बी एस सी एकेडमी के बैनर तले इंग्लिश ऑन डिमांड कोर्स लौंच किया ,न्यूज़ पेपर मंथन नाकम शुभारंभ कोर्स बी एस सी एकेडमी की सेंटर हेड नूतन बख्शी के द्वारा फीता काट कर शुभारम्भ किया , इस अवसर पर इंग्लिश ऑन डिमांड के संचालक युवा शिक्षक एवं मोटिवेटर राम विजय कृष्णा ने कहा कि इस कोर्से से बैंकिंग एस एस सी जैसे दर्जनों प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंग्लिश की मजबूत तैयारी कर परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकेंगे , एस एस सी जैसे दर्जनों परीक्षाएं है। जिसमे छत्रों के लिए न्यूज़ पेपर रीडिंग का बड़ा ही महत्वा होता है , परन्तु छात्रों के पास समय की काफी कमी होने के कारण news न्यूज़ पेपर पढने में कम से कम दे रहे है , और छत्रों के न्यूज़ पेपर रीडिंग में रूचि कमी aa रही है , इस कोर्ष से छात्रों के न्यूज़ पेपर के सम्पादकीय पढने की रूचि भी बढ़ेगी ,और इस विषय में श्री कृष्णा ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए भी यह कोर्स काफी सार्थक एवं महत्वपूर्ण साबित होगा , साथ ही यह भी कहा कि hamछात्रों की सफलता ही हमारा मुख्य उद्देश्य है ,गरीब एवं एवं असहाय छात्रों को ध्यान में रखकर कोर्ष की फीस गुरुदक्षिना मात्र रखा गया है। साथ ही श्री कृष्णा ने कहा ham शिक्षकों का समाज के प्रतिक भी कुछ कर्त्तव्य एवं जिम्मेदारियां है ।
रिर्पोटर। जितेन्द्र कुमार। नेशनल टूडे लाईव। (पटना)
861 total views, 3 views today