जनतांत्रिक विकास पार्टी ने प्रेस वार्ता कर किया बड़ा खुलासा क्लिक करें और जानें।

NTL पटना आज 31/07/2018 को जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार ने राज्य सरकार पर हाई प्रोफाइल मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बड़ी मछली को बचाने का आरोप लगाया उन्होंने आज पटना स्थित अपने पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गिरी का बिहार का महापाप है। जिसमें अब तक सिर्फ निचले स्तर पर कार्रवाई हुई बाकी बड़े सफेदपोशों को बचाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में बिहार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति एवं अन्य नेताओं का नाम सामने आया तो उनकी अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? नीतीश कुमार ने अपने मंत्री से अब तक इस्तीफा क्यों नहीं लिया? पीड़ित बच्चों ने अपने बयान में कहा कि तीन लोगों से काफी डर लगता था। इसमें एक तोंद वाले नेताजी, मूछ वाले अंकल और हंटर वाले अंकल आखिर यह कौन थे? इनकी गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने p o c s o कोर्ट में के अनुसार बालिका गृह में एक कमरा था जो ऑपरेशन थिएटर के रूप में काम करता था। यहां रहने वाली लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण के बाद गर्भवती होने की स्थिति में जबरन इसी ऑपरेशन थिएटर में गर्भपात करा दिया जाता था। हद तो तब हो गई जब मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार की मेहरबान सामने आई जिस दिन बृजेश ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई। उसी दिन उसको मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत एक और अल्पावास का टेंडर दे दिया गया। आखिर इस मामले में नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं देखती क्या उनकी अंतरात्मा सिर्फ और सिर्फ कुर्सियों के लिए है। इन बालिका गृह में गरीब और बेसहारा लड़कियां रहती है। खुद इनके मंत्री व पदाधिकारी मिलकर लुटवा रहे हैं। उन्होंने सीबीआई की जांच पर संदेह जताते हुए कहा कि सीबीआई की जांच किसी संसदीय समिति या उच्च न्यायालय के देखरेख में होना चाहिए वरना यह सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह जाएगा। जैसा कि मुजफ्फरपुर के ही 6 साल पुराने नवरुणा मामले में हुआ। सीबीआई नवरुणा कांड के आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर नहीं कर सकी जिसके आधार पर सोमवार को कोर्ट ने इस मामले में जेल में बंद आधा दर्जन आरोपी को बरी कर दिया है। तथा भागलपुर का सृजन घोटाला भी सीबीआई के पास है। जिस फाइल को बंद करा कर रखा गया है जिस दिन सृजन घोटाले की जांच ढंग से शुरू हो जाएगी निश्चित रूप से बिहार सरकार गिर जाएगी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि बालिका गृह मामले में सीबीआई की जांच निष्पक्ष होगी? और इस मामले में उन्हें सफेदपोशों और बड़ी मछलियों पर कार्यवाही भी संभव हो सकेगी । इसके बाद श्री कुमार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्रों दूर दराज देने पर भी केंद्र सरकार रेल मंत्रालय उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया ऑनलाइन परीक्षा के लिए छात्रों को किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। यह तो मोदी सरकार के सबसे बड़ा विफलता है।

National today live

जितेंद्र कुमार

पटना

528 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *