पूरे धनबाद जिला में चल रहा है ये अभियान। क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS: केन्द्रीय विद्यालय (मैथन)धनबाद में सड़क सुरक्षा पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी (यातायात), रोड सेफ्टी सेल के मैनेजर शुभांकर मित्रा अपने सहयोगी पुष्कर कुमार और विवेक साव के साथ शामिल हुए। थाना प्रभारी (यातायात) श्री माणिक चंद मुर्मू ने उपस्थित छात्रों से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया और लाइसेंस के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स के बिना वाहन नहीं चलाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने उपस्थित छात्रों से तेजी- लापरवाही, वाहन चलाते हुए मोबाइल फ़ोन का उपयोग, शराब पीकर वाहन चलाने और ट्रिपल लोड जैसे यातायात नियमों के उलंघन करने से बचने की नसीहत दी। रोड सेफ्टी (पी आई यू) मैनेजर शुभांकर मित्रा ने उपस्थित छात्रों को सड़क सुरक्षा के दस स्वर्णिम नियमों के पालन करने का शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुष्कर कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं के कुछ रियल फुटेज दिखाये और जिले में बीते दिनों में हो चुकी सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए ऐसी दुर्घटनाओं से सभी को सिख लेने की बात कही। कुमार ने देश में बीते वर्षों में हो चुके सड़क दुर्घटनाओं के चौकानें वाले आंकड़े बताये और इसके रोकथाम के लिए सभी को एक साथ मिलकर गंभीरता से काम करने की बात कही। कार्यक्रम में बारहवीं की छात्रा शिवानी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने सहपाठियों को सड़क सुरक्षा जैसे विषय को गंभीरता पूर्वक जिम्मेदारी से इसे निभाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री नवेन्दु पराशर ने सभी से सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक रहने और आजीवन इसके अनुपालन का अनुरोध किया। प्राचार्य ने सड़क सुरक्षा अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया की उनके स्कूल कैंपस में किसी भी छात्र – छात्रा, शिक्षक और कर्मचारी को बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के अंदर आने का अनुमति नही है और प्राचार्य स्वयं इसकी निगरानी करते है।
स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के कैंपस में ऐसा नियम होना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय (मैथन) की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और गंभीरता जिले में दूसरे शिक्षण संस्थानों के लिए अनुकरण करने योग्य कदम है।
National today live
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
695 total views, 1 views today