आपके जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल क्लिक करें और जानें।
सड़क सुरक्षा सेल (पी.आई. यू) के प्रबंधक शुभांकर मित्रा ने अपने सहयोगी पुष्कर कुमार और विवेक साव के साथ धनसार से झरिया (एम.डी. आर) 04 लेन सड़क का निरीक्षण किया। सड़क निरिक्षण के दौरान पी.आई. यू टीम ने कई कमियां पाई जिनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि धनसार से झरिया सड़क पर कई महत्वपूर्ण स्थानों पर रोड साईंनेज नहीं है। ऐसे छह जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ दोनों ओर आवागमन के लिए डिवाइडर में बनाए गए वैध कट्स के स्थान पर सड़क जंक्शन या अन्य किसी भी प्रकार का कोई भी साईंनेज नहीं है। सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि वो इसका प्रतिवेदन रांची मुख्यालय को भेजेंगे और उचित माध्यम द्वारा यहाँ पर जरूरी साईंनेज लगाया जाएगा और जहाँ – जहाँ सड़क पर गड्ढे मिले है उसे सम्बंधित विभाग से संपर्क कर इसकी सूचना दी जायेगी ताकि शीघ्र इसके लिए आवश्यक कार्रवाई हो सके। सड़क सुरक्षा सेल की टीम ने कई स्थान जैसे धनसार पुलिस स्टेशन के पास, दुखहरनी मंदिर और धनसार मोड़ सहित छह जगहों का निरिक्षण किया।
National today live
धनबाद
Con: 7255805585
800 total views, 4 views today