रेल प्रशासन की एक अच्छी पहल क्राइम रोकने के लिए किया गया ये काम। क्लिक करें और जाने आप भी।
NTL NEWS धनबाद: रेलवे सुरक्षा बल /धनबाद के प्रभारी निरीक्षक द्वारा धनबाद स्टेशन के कुली,भेंडर,पोर्टर,सफाईवालो ,टेम्पू चालको,टैक्सी चालकों,यात्रियों एव अन्य लगभग 150 लोगो के साथ 15 अगस्त की सुरक्षा ब्यवस्था के सम्बंध में समन्वय मीटिंग किया गया।उन्हें यह भी बताया गया कि स्टेशन या स्टेशन परिसर में अगर कोई संदिग्ध वस्तु या ब्यक्ति दिखाई देता है,तो आप तुरंत इसकी सूचना RPF या GRP धनबाद को दे,उन सभी लोगो को RPF HELP LINE NO-182 के बारे में तथा जहरखुरानी से बचने संबंधित सभी जानकारी दी गयी।उक्त समन्वय मीटिंग के दौरान RPF /POST/DHN के अन्य अधिकारी एवं जवान के अलावेGRP/DHN के प्रभारी निरीक्षक, अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित थे।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
543 total views, 3 views today