आम आदमी पार्टी की बैठक में हुआ बड़ा निर्णय क्लिक करें और जानें।
आम आदमी पार्टी,धनबाद इकाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 06/ 09/2018 दिन गुरुवार को कतरास की धरती पर दिल्ली के विधायक सह झारखण्ड प्रभारी *श्री संजीव झा* जी आ रहे है।
पिछले एक साल से धनबाद चन्द्रपुरा रेल लाईन को बंद कर दिया गया है। इस मार्गपर चल रहे 52 ट्रेनों को केन्द्र सरकार के इशारे पर इस लिए बंद कर दिया गया क्योंकि पटरी के कोयले को प्राइवेट कम्पनी को बेचना की मंशा है।
*आम आदमी पार्टी* उन ग़रीब छात्रों के लिए आवाज बुलंद करेगी जो रेल शहर आकर पढ़ते थे
आवाज़ उस मेहनतकश मजदुर भाइयों के लिए जो शहर आकर दो वक्त की रोटी कमाते थे।
उन किसानों के लिए जो सब्ज़ी बेचने यहॉ से वहाँ आसानी से जाता था।
लाखों लोग की रोजमर्रा जिंदगी छीनकर ऐतिहासिक शहर कतरासगढ को उजाड़ यहाँ के लोगों को बेघर कर मौजुदा सरकार कोर्पोरेट की दलाली मे लगी है ।
आम आवाम के हक़ हकुक की बात करने आम आदमी के साथ न्याय के लिए लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के साथ झारखण्ड के प्रदेश संयोजक *श्री जयशंकर चौधरी* मौजूद रहेंगे।
अतः हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए 06 सितम्बर को कतरास सभी साथी ज़रूर आएँ।
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद
Con: 7909029958
1,117 total views, 2 views today