भ्रमित युवाओं को पीटना समाधान नहीं : आम आदमी पार्टी*

 

NTL पटना: 22 सितम्बर2018, आम आदमी पार्टी ने पुलिस द्वारा एससी-एसटी एक्ट के विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की निंदा की है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रमित युवाओं को पीटना समाधान नहीं, बल्कि उन्हें समझाने की जरूरत है।

सिन्हा ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सभी युवा पूर्व में आरएसएस एवं बीजेपी द्वारा भ्रमित किये गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज वे इस एक्ट के खिलाफ आंदोलन के लिये सड़कों पर उतर आये हैं। राज्य के मुख्यमंत्री को स्वयं सामने आकर इन युवाओं को एससी-एसटी एक्ट की सच्चाई एवं समाज के लिये इसकी आवश्यकताओं से अवगत कराना चाहिये।

उन्होंने कहा कि इन युवाओं को पिटवाने के बजाय अगर मुख्यमंत्री इन युवाओं से एससी-एसटी एक्ट के मुद्दे पर सीधा संवाद करते और उन्हें इस एक्ट की सामाजिक आवश्यकताओं के बारे में समझाते, तो यही युवा अनुशासन की मिशाल पेश कर सकते थे।

सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बातें रखने का अधिकार है। युवाओं को पुलिस से पिटवाना इस समस्या का समाधान नहीं है।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार

407 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *