बिहारी मज़दूर के ऊपर हुवा जानलेवा हमला क्लिक करें और जाने।
NTL/पटना:- आज( 5 अक्टूबर 2018)
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने गुजरात के मेहसाणा और साबरकांठा में रह रहे बिहारी मजदूरों के घर पर पथराव और बिहारी मजदूरों पर पर जानलेवा हमला किये जाने की निंदा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का बिहारी प्रेम छलावा साबित हो रहा है। भाजपा शासित राज्यों में बिहारी मजदूरों पर बराबर हमले होते रहे है उन्हें प्रताड़ित और अपमानित किया जाता है और बिहारी कामगारों को राज्य छोड़ने की धमकियां दी जाती है।
गुजरात की भाजपा सरकार बिहारी मजदूरों के सुरक्षा के प्रति गंभीर रहती तो गुजरात मे रह रहे बिहारियों पर जानलेवा हमलें नही होते। गुजरात मे रह रहे बिहारी मजदूरों में असुरक्षा का भाव नही रहता। बिहार के बाहर रोजगार के लिए बिहारी अपमानित और प्रताड़ित हो रहे है गुजरात मे सैकड़ो बिहारी मजदूर दहशत में जी रहे है। उनके पास बिहार आने के लिए किराए का पैसा तक नही है। लेकिन नीतीश सरकार को कोई चिंता नही है। बिहारी स्वाभिमान को गिरवी रख कर बिहार और बिहारी विरोधी लोगो के गोद में कुर्सी के लिए चिपके हुए । गुजरात में दहशत में जी रहे बिहारी मजदूरों को अविलम्ब बिहार सरकार सुरक्षित अपने खर्चे पर बिहार वापस लाये और बिहार में सभी को रोजगार मुहैया कराए ।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना,बिहार।
514 total views, 1 views today