भूली में बाइकर्स की रफ्तार ने निगल गया एक और जान, क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट:रंजीत सिन्हा
धनबाद:भूली में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण होते ही हादसों का सिलसिला जारी हो गया है जहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती आ रही है वही आज भूली बी ब्लॉक मध्य विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में भूली डी ब्लॉक सेक्टर 3 निवासी पियूष कुमार उम्र लगभग 24 साल गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने पियूष को उठाकर क्षेत्रीय अस्पताल भूली लाया मगर चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया वही स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिस को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने पियूष को मृत घोषित कर दिया वहीं इस घटना के संबंध में आपको बताते चलें कि विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक तेज गति का प्रयोग करते हुए वाहन चला रहे थे अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रहे पैदल पियूष कुमार को ठोकर मार दी इस घटना में दोनों तरफ से लोग घायल हुए वहीं घायल में डी ब्लॉक सेक्टर 10 निवासी नित्यानंद मिश्रा हैं जो वही डी ब्लॉक शक्ति मार्केट स्थित वर्मा क्लिनिक मैं इलाजरक्त था उसे भी बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच ले जाया गया मगर पीयूष की स्थिति काफी नाजुक थी अंततः डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बात जो भी हो इन दिनों भूली की सड़कों में बाइकर्स अपने वाहन तेज गति से चलाते हैं जिसमें उनका नियंत्रण नहीं रहता है और आए दिन सड़क दुर्घटना जैसी वारदात होती रहती है अगर इन बाइकर्स पर जल्द लगाम नहीं लगा क्या तो कोई बड़ी घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता गौरतलब है कि बिना ब्रेकर वाले भुली में नए सड़क का निर्माण पूरा होते ही हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। सूत्रों की मानें तो एक बाइक में सवार चार युवक नशे की हालत में थे मृतक पियूष डी ब्लॉक सेक्टर 3 का रहने वाला बताया जा रहा है वहीं घायल युवक वही डी ब्लॉक सेक्टर 4 का रहने वाला बताया जाता है वह घटनास्थल पर भूली ओपी प्रभारी प्रवीन कुमार सदल बल मौजूद थे और पूरी घटना की जांच में जुट गए।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव
2,796 total views, 2 views today