एक्शन फोर्स ने धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पर लगाये कई गंभीर आरोप।
धनबाद।एक्शन फोर्स एक सामाजिक संगठन के चेयरमैन एसके आज़ाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल पर कई आरोप लगाए हैं।मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद नगर निगम में राजस्व की कमी के लिए मेयर स्वयं जिम्मेदार हैं।धनबाद के पूर्व नगर आयुक्त रमेश घोलप के कार्यकाल के दौरान डीएमसी ने 1 करोड़ 45 लाख 76 हज़ार से भी अधिक की राशि वसूली की।पर,उनके तबादले के उपरांत कभी भी निगम द्वारा राजस्व वसूली नहीं की गई।उन्होंने यह भी कहा कि रमेश घोलप का तबादला एक षड्यंत्र के तहत किया गया।चूँकि, वह एक ईमानदार अधिकारी थे।फिर,उनके तबादले के तो सवाल ही नहीं उठना चाहिए।नगर निगम के राजस्व में वृद्धि क्यों नहीं हो पा रही हैं?इसके अलावे उन्होंने मेयर के व्यवसाय पर भी सवाल खड़े किये हैं।आखिर,धनबाद नगर में इतनी लापरवाही क्यों हो रही हैं?
814 total views, 3 views today