हमारी सरकार बनी तो पारा शिक्षक होंगे स्थायी – ददई दुबे

 

NTL NEWS: पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए ,ददई दुबे ने एलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पारा शिक्षकों को स्थायी किया जाएगा और एक समान वेतन की उनकी मांग बील्कुल ही जायज है और वो इस मांग का समर्थन करते है, झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों तथा पत्रकारों पर हुए हमले को उन्होंने एक क्रूर और दमनकारी कदम बताया और पारा शिक्षको के समर्थन में राज्य व्यापी आंदोलन की मंशा जताई, भगवान् बिरसा के जन्म दिवस और स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा निहत्थों पर लाठी चलवाना रघुवर सरकार के लिए ताबूत में आखरी कील साबित होगा ।

उन्होंने कहा कि अनुचित मांग का समर्थन कोई नही करता ,लेकिन यहां उचित और व्यवहारिक मांगे भी सरकार मांनने के लिए तैयार नही है यह काफी विकट परिस्थितियों में है, एक और जहां सरकारी मदिरा दुकान में भाजपा सरकार 25000 के मासिक वेतन में कर्मचारियों को रख रही है वहीं शिक्षा की अलख जलाने वाले शिक्षकों को न्यूनतम मजदूरी भी नसीब नही है, संगीन धाराओं में केस करके पारा शिक्षकों का मनोबल तोड़ने का जो प्रयास सरकार कर रही है ,उसका मुह तोड़ जवाब दिए जाने की जरूरत है ऐसा ददई दुबे ने अपने संबोधन में बताया।

नेशनल टुडे लाइव 

www.nationaltodaylive.com

con: 7909029958

775 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *