प्रीति और सूरज की जोड़ी बॉलीवुड के शो में नजर आयेगी, क्लिक करे और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: देश की कोयला नगरी से फेमस है धनबाद अब यहाँ के कलाकारों से फेमस हो रहा है धनबाद। जी हाँ में आप को बता दु की यहाँ के लड़के लड़कियां पूरे देश मे धमाल मचा रहे है। कोयला नगरी की बेटियाँ मिस इंडिया मिस इंटरनेशनल लेबल अपना जलवा बिखेर रही है।
आज धनबाद की पहचान इन कलाकारों से हो रही है। धनबाद की रहने वाली प्रीति कुमारी जो मिस इंडिया पॉपुलर का ताज 2018 में जीती है । वहीँ उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ रही है। प्रीति कुमारी बॉलीवुड के शो में इंट्री मार रही है। ये उपलब्धि से धनबाद की शान और बढ़ गई है। प्रीति के इलावा सूरज तिवारी का भी सलेक्शन हुआ बॉलीवुड में जो एक बहुत बड़ी बात है। सूरज तिवारी धनबाद के ही रहने वाले अपनी मेहनत के बदौलत और काफी संघर्ष करते हुए इस मुकाम तक पहुँचा है। धनबाद की शान में सूरज का भी नाम जुड़ गया है।
नेशनल टुडे लाइव की टीम इन दोनों की कामयाबी पर मुबारक बाद देता है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का No 1 न्यूज पोर्टल।
2,881 total views, 2 views today