वासेपुर का गुलजारबाग हुवा बाग बाग क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS con: 7909029958
रिपोर्ट:सरताज
छायाकार : संतोष यादव
धनबाद: वासेपुर के गुलज़ारबाग़ मोहल्ले में न्यू गुलजारबाग कमिटी के सौजन्य तथा ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 250 ज़रूरतमंद लोगों ने मुफ्त में अपनी आँखों की जाँच करायी !
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी ज़मीर आरिफ एवं मोहम्मद शगीर ने की !
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वासेपुर के समाजसेवी मुख़्तार खान, शेर खान एवं इक़बाल अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए लोगों को संबोधित किया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की !
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मोहम्मद शगीर, हाजी ज़मीर आरिफ, गुलशन मिर्ज़ा, आनंद कुमार, शाहनवाज़, रशीद, शमीम, गुड्डू, हसन, दसरथ केशरी, मेराज, बबलू, बाबर, मूसा आदि की सराहनिय भूमिका रही !
ए. एस. जी नेत्र चिकित्सालय की ओर से आये हुए डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता, रंजन कुमार पांडे, संजय रजक, एवं मनीष कुमार ने बताया की आयुष्मान भारत के तहत मोतियाबिंद के मरीज़ों को मुफ्त में ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी बशर्ते उनके पास रासन कार्ड और आधार कार्ड होने अनिवार्य हैं ।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,077 total views, 2 views today