टूर्नामेंट से महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS          CON: 7909029958

रेलवे स्‍टेडियम में गुरुवार को ओनेक्‍स लेजर इंटर स्‍कूल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्ष प्रीति मिश्रा ने किया। मुख्‍य अतिथि श्रीमती प्रीति मिश्रा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्‍त किया। अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि ऐसे आयोजन से महिला सशक्‍तीकरण को बल मिलेगा। टूर्नामेंट से महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और आगे वे बेहतर खिलाडी बनकर उभरेंगी। उन्‍होंने सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह कर रहे थे। 
इस अवसर पर संगठन की सचिव प्राची झा, सदस्‍यों में नीलम सिंह, बिंदु चाैधरी, रूचिका गुप्‍ता, धनबाद रेल के वरीय मंडल वित्‍त प्रबंधक व खेल पदाधिकारी कुमार उदय, डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह,वरीय उपाध्यक्ष उत्तम बिस्वास,कोशाध्यक्ष ललित जगनानी,बी एच खान, मिसेज झारखंड निधि जयसवाल, ओनेक्‍स लेजर के दिवेन तिवारी, जिप सदस्‍य प्रियंका पाल, अरविंद महता,सुनील कुमार, अशोक पांडेय,मनीष्‍ा वर्द्धन, रतन कुमार, सीएम झा आदि उपस्थित थे। 
उद्घाटन मैच में डीएवी बनियाहीर ने कार्मेल डिगवाडीह को 97 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करती हुई डीएवी की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में छह विकेट पर 171 रन बनाए। इसमें चांदनी कुमारी ने 76, काजल कुमारी ने 33 नाबाद, पायल कुमारी ने 12 रन बनाए। सिमरन कौर ने 33 और इशा शर्मा ने 40 रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। प्रिया कुमारी और तृप्ति कुमारी को एक-एक विकेट मिला। बाद में कार्मेल की पूरी टीम 17:5 ओवर में 74 पर आउट हो गई। नंदिनी दास ने 16, सिमरन कौर ने 10 और अनु प्रिया सिंह ने नाबाद दस रन बनाए। पायल कुमारी ने 08 रन पर पांच विकेट चटकाए और वूमैन ऑफ द मैच बनीं। स्‍वेता कुमारी और काजल कुमारी को एक-एक विकेट मिला। रॉयल बाजार वूमैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार डीसीए के उपाध्‍यक्ष संजीव झा और दिवेन तिवारी ने प्रदान किया। 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

819 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *