निशा यादव की स्वागत में लोगों की दीवानगी देखी गई क्लिक करें और जाने आप भी।
NTL NEWS CON: 7909029958
रिपोर्ट:ब्रजेश पाठक
जयपुर में आगमन पर निशा यादव का स्वागत
जयपुर के कोटपूतली ग्रामीण की बेटी ने इंटरनेशनल में अपना नाम रौशन किया,आज जयपूर के एयरपोर्ट पर निशा यादव ने कहा कि प्रतिभा को अगर सही समय पर अवसर मिले तो वह स्वय को दुनिया के सामने साबित कर सकते है यह कहना है ।कि ग्लेम्ब हट सो इंडियाज नेस्ट टॉप मॉडल सीजन4 की फ़ास्ट रनअप रही निशा यादव जयपुर के एक प्रतिष्ठित में ड्रेस का प्रमोशन हुआ। वही इनाया खा की आने वाले सांग्स जो बेटी पर बनाया गया 6 साल की इनाया की सॉन्ग का प्रमोसन किया गया।वही निशा यादव के साथ ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक, वेन्जीर खा, मनीसा सिंह,राजपाल जी,स्नेह निसाद,अमन वर्मा,सहित सैकड़ो लोग रहे उपस्थित वही ihrcco के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने दी बधाई,और फोटोगफर हीरा लाल को अच्छे सूट के लिए बधाई निशा और ब्रजेश पाठक ने दिया अंत मे निशा यादव ने जो ड्रेस बनाये और मेकप वालो को दी बधाई।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
1,564 total views, 3 views today