B.c.c.l ने इन दिव्यांग बच्चों के लिए किया ये बड़ा काम क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.      CON: 7909029958
दिनांक 19 दिसम्बर 2018 बुधवार के दिन नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट की दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में बी.सी.सी. एल.द्वारा आबंटित जगजीवन नगर में स्थापित नये भवन में हवन पूजा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल माननीय महापात्रा जी तथा उनकी धर्मपत्नी जी के करकमलों से सुबह 8 बजे पूजा आरंभ की गई ।तत्पश्चात आदरणीय विजय झा जी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिवानी झा जी डाॅ.विभूति जी तथा उनकी धर्मपत्नी, श्री श्याम डोकानिया डी तथा उनकी धर्मपत्नी, श्री मनोज पोद्दार जी तथा उनकी धर्मपत्नी विनीता पोद्दार जी हवन में बैठे।तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई ।नागेन्द्र, शिव कुमार तथा शिवम ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सत्कार किया।खुशबू कुमारी ने सुन्दर गणेश वंदना की भव्य प्रस्तुति दी।मूक एवं बधिर बच्चों ने झारखंड का लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी को अचंभित किया।चेम्बर ऑफ काॅमर्स के सोहराब ख़ान जी ,अजय नारायण लाल जी,श्री एस.एस.पाण्डे जी,जमशेदपुर से आए पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हेंडीकैप ऑफ जमशेदपुर (PAMHJ)से श्री बाबू राव जी तथा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को पहला कदम की ओर से शाल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।आदरणीय गुरुमां गुड्डी दीदी जी ने अपना आशीर्वाद समस्त दिव्यांग बच्चों को दिया ।आज सभी बच्चों के अभिभावक मौजूद हुए ।तथा आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान की ।पहला कदम में 150 से भी अधिक दिव्यांग बच्चे निःशुल्क शिक्षा तथा प्रशिक्षण पिछले 10 वर्षों से प्राप्त कर रहे हैं ।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी तथा प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी के दिशा-निर्देश से कार्यक्रम सफल हुआ ।उप प्राचार्या नमिता परमार तथा शिक्षिका तृप्ता सलूजा,जयश्री राठौड़, शिक्षक अनवरुल हक़, सीमा चौहान, श्रुति बारिक, रंजना कुमारी, खुशबू कुमारी, पायल चोटलिया, डाॅली देवी संतोष कुमार, तथा उषा देवी का सक्रीय योगदान रहा।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,012 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *