जीवन फाउंडेशन ने किया जो काम वो करना सभी के लिए जरूरी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
जीवन फाउंडेशन ने कुष्ठ पीड़ितों के बीच कम्बल एवं गर्म कपड़ों का किया वितरण*
आज दिनांक 19 दिन बुधवार को जीवन फाउंडेशन ने बलियापुर स्थित प्रेमनगर में कुष्ठ पीड़ितों के बीच 33 जोड़ी कम्बल एवं गर्म कपड़े मिठाई दीया गया फाउंडेशन इससे पूर्व होली अबीर मिठाई एवं दीपावली में दिया बाती दिया था कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अभिवाबक जय कुमार अंकल,राजकुमारी ,शम्पा शील,राजकुमार लोहार,रितेश कुमार,चांदनी कुमारी, गुड़ु कुमार,राहुल कुमार,पंकज कुमार,सिमा देवी मौजूद थी जीवन फाउंडेशन ने लोगो से अपील की कम से कम पुराने गर्म कपड़े एवं कम्बल जरूरतमंदों को दें।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
654 total views, 4 views today