मकर संक्रांति का त्योहार धूम धाम से मनाया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने मनाई मकर संक्रांति ।
दिनांक 15 जनवरी 2019 मंगलवार के दिन पहला कदम विद्यालय के बच्चों ने मकर संक्रांति का त्योहार धूम धाम से मनाया।बच्चों के बीच पतंग उङान प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।रंगबिरंगी लाल,नीली,हरी,पीली पतंग उङाकर बच्चों ने खूब आनंद लिया।प्रतियोगिता में निरंजन साव प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर रोनित पासवान तथा तृतीय स्थान पर अंसरी बानो रही।दही चूङा तथा तिलकुट बच्चों में वितरित किये गए। सुबह से ही आज पहला कदम का माहौल खुशनुमा था।बच्चों तथा शिक्षकगण ने मकर संक्रांति मनाने की पूरी जोर शोर से तैयारी शुरू की।रंगबिरंगी पतंगों से सुंदर सजावट की। आज के दिन मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला की सदस्यगण श्रीमती सुमन मित्तल,रंजू गोयल,नीला गोयल, गीता देवी, संगीता देवो तथा उन्नति गोयल उपस्थित हुए । समिति की ओर से पहला कदम को पलंग भेंट स्वरुप प्रदान किए।तथा अल्पाहार वितरित किया ।इसी प्रकार पहला कदम में सभी त्योहार इन बच्चों के साथ मनाए जाते हैं।ताकि इन बच्चों को भी त्योहार की महत्ता का ज्ञान हो सके। बच्चों में शैक्षणिक,शारिरीक सामाजिक गुणों के विकास के साथ-साथ धार्मिक गुणों का भी विकास विकसित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक अनुपम प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कार्य है ।मौके पर शिक्षक अनवारुल हक, शिक्षिका तृप्ता सलूजा, रंजना कुमारी, बबीना चावङा, खुशबू कुमारी,पायल चोटलिया तथा डाॅली देवी का सक्रीय योगदान रहा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,056 total views, 2 views today