हरयाणा की बहू भी बन पायेगी MRS हरयाणा क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS.     Con: 7909029958 .   संतोष यादव

पब्लिश तारीख 20 जनवरी

रिपोर्ट:सरताज

हरयाणा की महिला भी किसी कम नही जी हाँ में आप को बता दु की हरयाणा की बहू ज्योति बेदी ने अपने दम पर हरयाणा का नाम रौशन किया इंटरनेशनल लेबल पर।

अब वहां की महिला ज्योति बेदी बनने के लिए तैयार है। जी हाँ क्यों की ज्योति बेदी उन महिलाओं के लिए आइकॉन बन गई।

हरयाणा की महिलाओं लिए सुनहरा मौका

जो गृहिणी, लड़की या फिर कामकाजी महिलाएं मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। वह एफआरएम मिस एंड मिसेज हरियाणा प्रतियोगिता में भाग लेकर आगे बढ़ सकती हैं। इसमें न तो उम्र की सीमा है और न ही पर्सनैल्टी की। जरूरत है तो आत्मविश्वास और आपके अंदर छिपे टैलेंट की। कार्यक्रम की संचालक एएफटी मिसेज इंटरनेशनल व चैरिटी क्वीन ज्योति बेदी ने बताया कि इसके ऑडिशन रोहतक में 27 जनवरी को होंगे। ऑडिशन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा में पहली बार किया जा रहा है। इसमें 18 साल से लेकर हर उम्र की महिला इसमें भाग ले सकती है। वहीं रिवायत ग्रुप फाउंडर ज्योति जुनेजा ने बताया कि इस कार्यक्रम के ऑडिशन रोहतक सहित चार शहरों में किए जाएंगे। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। जो महिलाएं शादी के बाद सोच लेती है कि अब करियर खत्म हो गया। उन महिलाओं को यह कार्यक्रम उन्हें आगे बढ़ने का मौका देगा।

वही मीडिया से बात करते हुए ज्योति बेदी बताया महिलाओं की शक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस शो को ऑडिसन हरयाणा के 4 जिलों में किया जाएगा

ज्योति बेदी का फैन फॉलो झारखण्ड में बहुत है
उनको लोग काफी फॉलो करते है। ज्यादा वो महिला जो शादी के बाद मॉडलिंग का सपना भूल गई थी।

 

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,156 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *