एबीवीपी धनबाद 25 जुलाई से 15 अगस्त तक कॉलेजो में चला रही हैं सदस्यता अभियान
धनबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर के द्वारा एसएसएलएनटी,गुरुनानक , बीएसएस महिला महाविद्यालय में संयुक्त रूप से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। छात्र – छात्रा से 5 रूपये एवं शिक्षक एवं शिक्षिका से 100 रुपये शुल्क ले कर एबीवीपी की सदस्यता दिलायी गयी। छात्र एवं छात्राओं में देश भक्त संग़ठन से जुड़ने के लिए अजब सा उत्साह देखा गया।
विद्यार्थी एक कतार में खड़े होेकर एबीवीपी की सदस्यता ले रहे थे । जैसा की आप सभी को ज्ञात है एबीवीपी के लिए सदस्यता अभियान हर साल जुलाई – अगस्त माह में पुरे देश भर चलाया जाता है ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एबीवीपी का सदस्यता अभियान 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा।आज एसएसएलएनटी महाविधालय में 248 , बीएसएस महिला महाविधलाय में 46 एवं गुरुनानक महाविद्यालय में 84 छात्र छात्रा और 4 शिक्षकों को मेम्बर बनाया गया ।
मौके पर नगर मंत्री जय सिंह,प्रदेश कार्येसमिति निहारिका सिंह,जिला छात्रा प्रमुख सृष्टि कुमारी,नगर छात्रा सह प्रमुख मधु श्री,नम्रता कुमारी,निकिता शर्मा ,नगर सह मंत्री नीलेश सिन्हा,अंशु तिवारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
1,267 total views, 6 views today
Gud news
Gud wark