रेल आंदोलनकारी विनोद गोस्वामी की माता जी की तबियत बिगड़ी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
*धनबाद*
डीसी रेल लाईन चालू कराने की मांग को लेकर कतरासगढ स्टेशन में 20 महिना से धरना पर बैठे वार्ड संख्या 1 के पार्षद विनोद गोस्वामी की मां का तबियत खराब हुआ। उन्हे इलाज के लिए रांची एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले श्री गोस्वामी अपनी मां का हार्ट का ऑपरेशन कराये थे। इस बीच एक सप्ताह पूर्व पुनः छाती में दर्द होने पर रांची में इलाज के लिए भर्ती कराये।स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था, किंतु बीती रात से छाती में दर्द बढने और तबियत खराब होने पर उन्हें भेंटिलेशन में रखा
गया है। इधर कतरास में रेल आंदोलनकारियों, शुभचिंतकों व कतरासवासियोे श्री गोस्वामी कि माता जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। नेशनल टुडे लाइव की टीम दुआ करते हैं कि उनकी माता जी की तबीयत जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,004 total views, 3 views today