अनिता गोराई को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के लिए चुना गया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON7909029958 .SANTOSH YADAV
राँची।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलूआ के अनुशंसा पर निरसा बिधानसभा के कर्मठ व झुझारू नेत्री श्रीमति अनिता गोराई को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलूआ ने बताया कि 2 दिसम्बर 2018 को धनबाद के जीप अध्यक्ष श्री रोबिन चन्द्र गोराई व पाथरकुँआ पंचायत की मुखिया श्रीमति अनिता गोराई अपने सैकड़ो कार्यकता के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय राँची में दल बल के साथ सदस्ता ग्रहण की तथा संगठन के काफी सक्रिय होने के नाते भाजपा प्रदेश कमेटी ने श्रीमती गोराई को प्रदेश कार्य समिति नियुक्त किया गया हैं।आशा ही पूर्ण विश्वास हैं कि श्रीमती गोराई प्रदेश कार्यसमिति में आने के बाद झारखण्ड के साथ साथ धनबाद जिला में भाजपा काफी मजबूत होग।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
790 total views, 2 views today