देशी कट्टा सहित एक कारतूस बरामद , धनबाद पुलिस की सफलता क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
रिपोर्ट :सरताज
धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपने आतंक से लोगों के प्रति डर पैदा करना उसकी ये मकसद था।
जानिए पूरा मामला————
धनबाद में आतंक का पर्याय बन चुके राजेश चौहान एंव उसके सहयोगी दीपक कुमार रवानी को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हाथ लगी है। धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सुचना के आधार पर दोनों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। राजेश चौहान के पास से पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस जबकि दीपक रवानी के पास से एक देशी कट्टा सहित एक कारतूस बरामद किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की थी काई कांडो का वांछित अपराधी राजेश चौहान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी , गुप्त सुचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर एक टीम ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में बनाकर धनबाद के केंदुआडीह से राजेश चौहान की गिरफ्तारी की गई वाही दीपक रवानी की गिरफ्तारी गोंदूडीह ओपी क्षेत्र से की गई है। दोनों को धनबाद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में कई काई आपराधिक काण्ड दर्ज है।
नेशनल टुडे लाइव No 1 न्यूज पोर्टल।
680 total views, 3 views today