पत्नी ने दिया था एसपी को आवेदन अपने पति का अपहरण का मिला पुलिस को शव क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS .con .7909029958 .Santosh yadav
क्राइम न्यूज
मुजफ्फरपुर;कुख्यात अपराधी की गुत्थी सुलझी मुजफ्फरपुर के कुख्यात अपराधी अमित सिंह की पत्नी ने अनामिका सिंह ने एसपी से लगाई थी गुहार उन्होंने एसपी को लिखित आवेदन में कहा था मेरे पति का हो गया है अपहरण पर आपको बता दें मामला उल्टा ही कुछ हो गया बिहार के मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी के नाम से अमित सिंह चर्चित थे आज वही कुख्यात अपराधी अमित सिंह का शव एनसीआर के मथुरा रोड से पाया गया आपको बता दें की पहचान मिटाने के उद्देश्य से अमित सिंह के चेहरे पर तेजाब फेंका गया था ताकि पहचान में ना आए ,वही पत्नी ने कुख्यात अपराधी अमित सिंह को पहचाना वहीं पत्नी की मानें तो इस हत्या के पीछे अपराधी चुन्नू ठाकुर और रवि ठाकुर मास्टर पर अपहरण करने का आरोप लगाई थी यह बातें एसपी को लिखित आवेदन में उनकी पत्नी ने दी थी वह इस मामले की पुलिस छानबीन में जुट गई है।इसी बीच अमित सिंह का शव एनसीआर के मथुरा रोड में बारिश की स्थिति में बरामद किया गया है ।शव मिलने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,690 total views, 3 views today