अच्छे दिन का नारा बदल गया अब कहा जा रहा चौकीदार चोर है राहुल गाँधी क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रांची : महागठबंधन की आयोजित रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जिस वायुसेना के पायलट देश की सुरक्षा में जान की बाजी लगा देते हैं, प्रधानमंत्री उसी वायुसेना के हिस्से का पैसा चुरा कर अंबानी की जेब में डाल देते हैं। उनका इशारा राफेल विमान सौदे की तरफ था।
रांची के मोरहाबादी मैदान में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का चौकीदार हर भाषण में झूठ बोलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सारे चौकीदारों की मान-मर्यादा का हनन किया है। यह चौकीदार चोर है। जिसने भारतीय वायुसेना से छीनकर अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये चुपके से पहुंचा दिए हैं। इनका झूठ सबसे मजबूत है।
राहुल ने कहा कि अच्छे दिन का नारा बदल गया है। अब कहा जा रहा चौकीदार चोर है। सारे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। चौकीदार की बात होती है तो नरेंद्र मोदी की होती है। 30 हजार करोड़ चोरी कर अनिल अम्बानी की जेब में डाला। वायुसेना से छीनकर.. इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल धनबाद।
610 total views, 7 views today