क्रिकेट की दीवानगी ऐसी की स्टेडियम एरिया पुलिस छावनी मैं तब्दील क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
रांची: क्रिकेट की दीवानगी झारखण्ड में देखी जा सकती है। जी हाँ में आप को बता दु की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे जो झारखण्ड के राँची में हो रहा है। झारखण्ड के खेल प्रेमी की दीवानगी देखी जा सकती है।
विस्तार से पढ़िए————-
रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार (8 मार्च, 2019) को रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जायेगा. दोपहर डेढ़ बजे से होने वाले मैच के लिए स्टेडियम के गेट सुबह 10 बजे ही खुल जायेंगे. लोगों को खाने-पीने की चीजें ले जाने की इजाजत नहीं होगी।यहां तक कि पानी के बोतल भी लोग अंदर नहीं ले जा पायेंगे।
मैच के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये हैं. स्टेडियम एरिया को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आसपास के इलाकों में दुकानें सज गयी हैं. खाने-पीने की चीजों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी बिक रही है. पश्चिम बंगाल से आये विक्रेता यहां टीम इंडिया की टी-शर्ट बेच रहे हैं इनके पास टोपियां, तिरंगा झंडा और सिर में बांधी जाने वाली पट्टियां भी हैं।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
657 total views, 3 views today