दिव्यांग आमिर उल इस्लाम को मिलेगा भारत श्री राष्ट्रपति पुरस्कार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .santosh yadav
एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो!
इसी का एक जीता जागता सबूत है! बिहार मुंगेर के दिव्यांग सैयद आमिर उल इस्लाम!
जिन्हें भारत श्री राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नाम नॉमिनेट किया गया है!
संघर्ष एवं पिता भाई बहन के निधन के बावजूद आमिर उल इस्लाम का पिछला 5 साल समाज के लिए सराहनीय रहा है!
सैयद आमिर उल इस्लाम की संस्था एहसास फाउंडेशन भी सामाजिक कार्यों में बेहतर योगदान दे रही है!
90 परसेंट दिव्यांग होते हुए भी जोश जुनून जज्बे सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं खेलकूद प्रति समर्पित!
दिव्यांग आमिर उल इस्लाम को नेशन प्राईड बुक रिकॉर्ड नई दिल्ली के एनजीओ के तत्वाधान पर सम्मानित किया जा रहा है!
संस्था के डायरेक्टर गुंजन मेहता जी ने कहा कि पिछले 3 सालों से आमिर उल इस्लाम की एक्टिविटी फेसबुक के माध्यम से नेशनवाइड रिकॉर्ड बुक की नजर में थी!
अंत में बिहार के इकलौते दिव्यांग सय्यद अमीरुल इस्लाम को सम्मानित कर हमारी संस्था नेशन प्राइड बुक भी गौरवान्वित महसूस करेगी!
नब्बे परसेंट दिव्यांग होते हुए भी इस तरह के जज्बे को भारत श्री राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है!
संभवत अप्रैल से माई महीने के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से यह पुरस्कार मुंगेर के दिव्यांग आमिर उल इस्लाम को मिलेगा!
गुंजन मेहता ने कहा के आमिर उल इस्लाम के अंदर और भी ऊर्जा का संचार होगा! एवं दिव्यांग आमिर उल इस्लाम से और भी लोग एवं युवा प्रेरणा लेंगे!
यही नेशनल प्राईड क्या रिकॉर्ड बुक का मुख्य उद्देश्य!
सैयद आमिर उल इस्लाम ने कहा कि मेरे लिए यह सपने जैसा है एवं लोगों के काम आना ही मेरे लिए पहली प्राथमिकता!
जिला अधिकारी महोदय राजेश कुमार मीणा जी ने भी नेशन प्राइड रिकॉर्ड बुक कि संस्था को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया एवं आमिर उल इस्लाम को भी मुंगेर का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं एवं हर्ष व्यक्त किया!
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
454 total views, 2 views today