A R साहेब के कामो को देख राहुल चौहान इंटक में शामिल और कहाँ कोयलांचल में गुंडाराज नही चलने देगें क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीतिक जगत की
धनबाद: युवा नेता “राहुल चौहान” श्याम बाजार बेलदारीऔर उनके मित्रगण दूसरे दल को छोड़कर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) दादई गुट मैं शामिल हुए और हमारे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक), जिला अध्यक्ष “आसिफ रजा साहब”के भरोसा करते हुए पार्टी को ज्वाइन किया और उसने इस संगठन को आगे ले जाने की भी बात कही और आसिफ रजा साहब जी ने बेरोजगार युवा को आंदोलन के जरिए उन्हें उनका हक दिलाने का वादा भी किया, कि जो गुंडाराज यहां पनपा हुआ था उसे खत्म करके यहां के
विस्थापित बेरोजगार ,स्थानीय बेरोजगार और प्रवासी मजदूर को पहला हक दिलाने का वादा किया. इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े करूंगा और गुंडाराज चलने नहीं दिया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,907 total views, 1 views today