A R साहेब के नेतृत्व में कोयलांचल के कोलियरियों में हड़ताल असरदार क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीतिक जगत से
धनबाद:कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ एरिया -4, 5, 6 कोयलांचल की कोलियरियों में हड़ताल असरदार है.सुबह प्रथम पाली में मज़दूरों ने हाजरी नहीं बनाया और आउटसोर्सिंग मैं भी लोगों ने समर्थन किया.सुबह 8 बजे मज़दूर कोलियरी खदान व परियोजना फेस नहीं पहुचे.लेकिन किसी ने भी हाजरी नहीं बनाया.स्वेच्छा से मज़दूर हड़ताल पर चले गये. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला सचिव अरमान मलिक और हमारे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष
आसिफ रजा साहब सम्मिलित थे साथ में गुड्डू अंसारी ,सोनू ,राहुल चौहान ,गणेश ,दीपक ,माइकल यादव ,विनय यादव ,लड्डन, सबीर संजीत नोनिया ,महेश ,भूमेश नेहाल ,वसीम ,पिंटू ,रिंकू ,रिंकी राज ,बोनी
,गणेश ,महेश, निखिल आदिल आदि लोग उपस्थित थे।
4,170 total views, 1 views today