A R साहेब ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए किया ये नेक काम जान कर आप भी करने लगेंगे क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

धनबाद:आसिफ रजा राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ददई गुट जिला अध्यक्ष ,धनबाद ने क्रोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बैंक मोड़, स्टेशन मजदूर चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर चौक,पुलिस लाइन चेक पोस्ट मैं प्रशासनिक विभाग के सिपाही जो करोना काल मैं बढ़ती बीमारियों के बावजूद अपनी सेवा दे रहे हैं , मजदूर और राहगीरों के बीच मास्क खाने की सामग्री, बिस्किट और पानी का बोतल दिए. धनबाद वासियों को सुरक्षित रहने के लिए कहां मास्क के इस्तेमाल घर से बाहर निकलने वक्त जरूर करें और इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे महागठबंधन की सरकार को मदद करें .इस कार्यक्रम में हम लोगों के साथ सम्मिलित पिंटू, रॉकी ,गुड्डू अंसारी ,अरमान मलिक ,दीपक रजवार,राहुल चौहान,साहिल,गणेश,वसीम नेहाल,पप्पू सिंह,मोहन महतो, मिंटू, बाबू झा,संजीत नोनिया ,अनिल गुप्ता ,मोनू ,भीम,

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

3,306 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *