ATM पास में होने के बावजूद साइबर अपराधियों ने एक लाख 60 हजार रुपिया की निकासी कर ली क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS
CRIME NEWS
धनबाद: पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी अरमान खान के एसबीआइ चासनाला शाखा के खाता से आठ मई को चार बार में 40 हजार रुपये करके एक लाख 60 हजार रुपये की निकासी साइबर अपराधियों ने पश्चिम बंगाल के नियामतपुर एटीएम से कर ली। अरमान ने इसकी शिकायत चासनाला एसबीआइ बैंक के प्रबंधक व पाथरडीह थाना में कर उचित कार्रवाई करने व राशि वापस करवाने की मांग की है।
भुक्तभोगी अरमान ने बताया कि वह विदेश में काम करता है। पिता हमीद खान सेवानिवृत्त सेलकर्मी हैं। कहा कि मैं अपने पैतृक गांव बिहार जमुई के दिननगर में था। आठ मई की देर रात 11: 50 से 12: 03 बजे तक पश्चिम बंगाल के नियामतपुर के एक एटीएम से चार बार मे 40 हजार करके एक लाख 60 हजार रुपये की फर्जी निकासी की गई। इसमे 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर्नाटक के बाया नागाराजू के खाते में किया गया है। जबकि आखिरी दो ट्रांजेक्शन में 80 हजार रुपये की नकद निकासी की गई है। नौ मई की सुबह मोबाइल पर मैसेज मिला। जबकि एटीएम कार्ड मेरे पॉकेट में ही था। इसके बाद बैंक व पुलिस अधिकारी को जानकारी दी। पुलिस जांच में जुट गई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
737 total views, 1 views today