Bccl के cmd देखे तो रो पड़े जाने पूरा मामला।
धनबाद: पहला कदम दिव्यांग स्कूल धनसार में आधार कार्ड बनाने का कैम्प लगाया गया।कैम्प का उद्घाटन BCCL CMD श्री अजय कुमार सिंह जी के कर कमलो द्वारा किया गया।श्री अजय सिंह जी ने बच्चों से मिल कर कहा की इस तरह की संस्था मे मै पहली बार आया हु, बच्चों की गतिविधिओ तथा स्कूल मे होने वाली निःस्वार्थ सेवा को देखकर श्री अजय जि भाव विभोर हो गये,उन्होंने कहा की ये बच्चे धरती पर साच्छत भगवान का ही रूप है ज़ो भी व्यक्ति भगवान को मानता है वो इन बच्चो से दूर रह ही नही सकता,उन्हें मन्दिर जाने की जरूरत ही नही धरती पर यही मंदिर है,उन्होंने यह भी कहा की इन बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा,तथा समाज का हर वर्ग से अपील की वे भी ईन बच्चो से जुड़े तथा इनकी मदद को आगे आये।आज केम्प मे धनसार थाना प्रभारी श्री लखन राम जी श्री गुड्डू सिंग ज़ी, मुकेश कुमार जी ADM श्री शशि झा ज़ी ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया।शशि झा जी ने अपना जन्मदिन पहला कदम के बच्चो के साथ मनाया तथा स्वल्पाहार भी कराया।आज के दिन श्री अजय जी एवं श्री लखन जी ने पहला कदम की सदस्यता ग्रहण की।सभी अतिथि ने बच्चों से बड़ी आत्मीयता से मिले तथा पहला कदम की गति विधियो की जानकारी ली।बच्चो द्वारा बनाई गई हस्तकला को खूब सराहा।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनिता अग्रवाल जी के द्वारा किए जा रहे निःस्वार्थ तथा कल्याणकारी कार्य की सभी ने प्रशंशा की।इस कैम्प में पहला कदम के लगभग20 टीचर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,420 total views, 1 views today