Big breaking गोविंदपुर में दर्दनाक हादसा 5 की हुई मौत क्लिक करें और जाने पूरी खबर
BREAKING NEWS
दर्दनाक हादसा—-
धनबाद: धनबाद के गोविंपुर थाना के अंतर्गतसुबह 5:30 बजे गोविन्दपुर जीटी रोड के पास खुदिया पुल के नदी में कार गिरने से पाँच लोगों की मौके पर मौत हो गई में आप को बता दु की महिला, बच्चा समेत 5 की मौत हो गया गई देखते देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई है, मौके पर पहुँची है का जांच कर रही है, वो लोग कौन है कहाँ जा रहे थे ये जांच के बाद क्लियर होगा, इस घटना से गोविंपुर में हड़कंप मच गया NTL news आप से अपील कर रहा है लॉकडाउन में अपने घरों में रहे सरकार के आदेशों का पालन करें।
ये भी पढ़े——
पुलिस जांच में पता चला है कि कार पर सवार लोग गया स्थित अपने आवास से कोलकाता जा रहे थे। सुबह 4:15 पर इन लोगों ने कोलकाता स्थित अपने परिजनों से मोबाइल फोन पर अंतिम बार बात की थी। मृतकों में मोहम्मद इकबाल अहमद, दालिश नवाज, अनाबिया नवाज एवं बच्ची शामिल हैं । पुलिस ने शवों को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है। इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को कोलकाता सूचना दे दी है । वे लोग वहां से चल चुके हैं।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
28,155 total views, 1 views today