BJP की सरकार में BJP महिला कार्यकर्ता को नही मिल रहा है इंशाफ सरकार महिला की सुरक्षा की बात करती है। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।

NTL NEWS,धनबाद: BJP नेत्री मंडल अध्यक्ष थाना धनसार केस नंबर 59 2018 दीपक गुप्ता पिता का नाम बजरंगी गुप्ता मनईटांड़र बस्ती बिल्डिंग दीपक मेडिकल मेरा मामला अभी क्लियर भी नहीं हुआ कोर्ट में जो पति-पत्नी का केस था उसके बावजूद भी दीपक गुप्ता शादी कर लिया है यह बात तो खुद अपना मुंह से और उसका दोस्त अशोक सोनकर दोनों मिलकर के हर जगह यह बात बोल रहे हैं ऊपर से अशोक सोनकर बीजेपी के कार्यकर्ता ओबीसी मोर्चा का है जो लगातार हमको केस उठाने का धमकी दे रहा है एक के साथ शादी करने के बाद वह दूसरा शादी भी कर लिया है उसके बावजूद लगातार हमें दोनों मिलकर के धमकी भी दे रहे हैं जान मारने का बार-बार हम लिखित धनसार थाना में देख चुके हैं उसके बावजूद भी धनसार थाना वाला कोई करवाई उसके ऊपर नहीं किया है मेरा जीना दुर्लभ कर दिया है दोनों मिलकर के बहुत मजबूर हो गए हैं हम सही हैं या गलत है यह चीज अभी कोर्ट में प्रूफ भी नहीं हुआ है। उसके बावजूद दीपक गुप्ता शादी की है न्याय नहीं होगा तो हम सही में आत्महत्या कर लेंगे मेरे पास कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है जिंदगी बर्बाद करके दीपक गुप्ता शादी कैसे कर सकता है मुझे न्याय चाहिए इसलिए हम मीडिया का सहारा लिए हैं सारे मामले का जड़ अशोक सोनकर ही है बहुत परेशान कर दिया है बार बार धमकी देकर कहीं भी चलना मुश्किल कर दिया है बाइक लेकर जाता है सामने में रोककर केयर बस उल्टा सीधा गाली देना शुरु कर देता है और एक ही बात लगातार बोलता है कि केस उठा नहीं तो तुमको बहुत महंगा पड़ेगा इसका का जानकारी हम धनसार थाना में भी दिए हैं उसके बारे में मेरा जिंदगी को बर्बाद करके खुलेआम घूम रहा है सारा सपोर्ट उसको प्रशासन से मिल रहा है तभी इतना बड़ा कदम उठाया है सरकार कहती है कि महिलाओं के साथ इंसाफ होता है कहां है वह इंसाफ जो खुद एक पार्टी का पार्टी का कार्यकर्ता होते हुए पार्टी की महिला को इंशाफ नही मिल रहा है।

धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,162 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *