BJP के कार्य से जनता नाराज देखे नतीजा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
उप चुनाव का परिणाम काँग्रेस ने मारी बाजी
जी हाँ में आप को बता दु की कोलेबिरा विधान सभा सीट पर BJP की हार।
जानिये विस्तार से————-
कांग्रेस का हुआ कोलेबिरा, विक्सल कोंगाड़ी 9658 वोटों से जीते
(सिमडेगा) : कोलेबिरा उपचुनाव की काउंटिंग समाप्त हो गई है।काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 9658 वोटों से जीत दर्ज की है. 20वें व अंतिम राउंड में कांग्रेस को 40343 वोट मिला. वहीं बीजेपी 30685 वोट से दूसरे स्थान पर रही. अनिल कंडुलना को 23799, झापा की मेनन एक्का को 16445, और बसंत डुंगडुंग को 3948 वोट मिला. जेएमएम के समर्थन के बावजूद झापा चौथे स्थान पर रही.
19वें राउंड के बाद कांग्रेस 9623 वोट से आगे, समर्थकों में खुशी की लहर, बीजेपी दूसरे स्थान पर
कांग्रेस की जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. कांग्रेस खेमे में समर्थकों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. वहीं बीजेपी खेमे में मायूसी देखी जा रही है। उप चुनाव में काँग्रेस की जीत पर सरकार को लगा झटका आने वाले लोकसभा चुनाव में भी जनता कुछ उलट फेर कर सकती है।
नेशनल टुडे लाइव झारखंड की आवाज
621 total views, 1 views today